December 23, 2024

सम्मान समारोह बोले उपमुख्यमंत्री, वैश्य समाज के लोग बिहार में करें निवेश

पटना। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन, बिहार इकाई के तत्वावधान में रविवार को दरोगा प्रसाद स्मारक भवन, दरोगा राय पथ में सम्मान समारोह प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आहूत की गई। इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद तथा एनडीए गठबंधन के वैश्य विधायकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर वैश्य समाज से आने वाले विधायक पवन जयसवाल, मोतीलाल प्रसाद समेत अन्य विधायक शामिल हुए और अपनी बातों को रखा।
इस दौरान सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि हमारे समाज के लोगों ने कार्यसमिति की बैठक में अभिनंदन किया है। यह अभिनंदन पूरे बिहार की जनता के लिए है। बिहार की जनता ने हमें सेवा करने का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज का राज्य एवं देश के विकास में बडी भूमिका है। वैश्य समाज के लोगों ने हमेशा से आगे बढकर समाजसेवा करने का काम किया है। उन्होंनें कहा कि वैश्य समाज के लोग व्यवसाय से जुड़े हैं, उन्होंने समाज के लोगों से बिहार में निवेश करने की अपील की।


इसके पहले अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता ने किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ. गुप्ता ने कहा कि बिहार में वैश्यों की 27ः आबादी के बावजूद भी सरकार में उचित भागीदारी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए के 16 विधायक वैश्य समाज के हैं, उन्होंने इन 16 विधायकों में से 5 विधायकों को मंत्री बनाए जाने की मांग की। डॉ. गुप्ता ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से व्यवसायियों के हित को ध्यान में रखते हुए व्यवसायिक आयोग के गठन करने की भी मांग की।
वहीं महासम्मेलन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रिंस कुमार राजू ने अतिथियों का स्वागत करते हुए वैश्यों को एकजुट होने का आह्वान किया, साथ ही प्रत्येक जिला में जिला सम्मेलन कराने पर विचार करने की बात कही।
कार्यकारी अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद राजेश ने वैश्यों को गोलबंद होने का आह्वान किया। कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अजय प्रकाश ने वैश्य समाज को एकसूत्री में आने का आह्वान किया।
वहीं कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार जायसवाल ने कहा कि वैश्य समाज को बेटी-रोटी का संबंध स्थापित करके ही एकता के सूत्र में पिरोया जा सकता है।
प्रधान महासचिव मनोज कुमार गुप्ता ने एक सत्र का संचालन किया और सभा को संबोधित करते हुए बिहार में होने जा रहे पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक वैश्य समाज के लोगों को चुनाव लड़ने का आह्वान किया।
सम्मान समारोह की मंच संचालन करती हुई महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा शगुन ने महिलाओं को सामाजिक कार्यक्रमों के साथ-साथ राजनीतिक में भी भागीदारी निभाने की बात कही।
कोषाध्यक्ष सौरभ भगत ने बैठक में कोष संबंधित एजेंडे पर बात रखी और समाज के लोगों को कैसे सहयोग किया जा सकता है, इस पर चर्चा की।
युवा अध्यक्ष विपिन शंकर पराशर ने युवाओं को क्रांतिकारी अभिवादन करते हुए अधिक से अधिक युवाओं को भाग लेने का आह्वान किया।
कार्यसमिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए, जिस पर सहमति प्रदान की गई। इन प्रस्तावों में सबसे अहम प्रस्ताव यह पास किया गया कि बिहार में पंचायत चुनाव में जीते हुए प्रतिनिधियों को भामाशाह की जयंती के अवसर पर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।
इस मौके पर अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष भूषण कुमार ने किया। वहीं मीडिया प्रभारी अरुण जायसवाल ने पत्रकारों को कार्यक्रम में पूरा सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में महासम्मेलन के 42 में से 35 जिला अध्यक्षों समेत पूरे बिहार से लगभग 500 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर अमर कुमार अग्रवाल, रमेश गांधी, डॉक्टर बी नायक, आलोक कुमार पोद्दार, मनोज कुमार गुप्ता, धनजी प्रसाद, कृष्ण कुमार आजाद, आलोक शाह, पंकज केसरी, अवधेश कुमार भक्त, विकास कुमार गुप्ता, रोशन कुमार, शशिकांत गुप्ता और अरुण जायसवाल आदि सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed