समस्तीपुर में एनडीए के प्रिंस राज तथा महागठबंधन के डॉ. अशोक कुमार ने किया नामांकन पर्चा दाखिल
समस्तीपुर। जिले के समस्तीपुर लोकसभा (सु) क्षेत्र से उपचुनाव को लेकर नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को एनडीए तथा महागठबंधन के प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया वहीं समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट से लोजपा के प्रत्याशी प्रिंस राज ने नामांकन दाखिल किया तथा कांग्रेस की ओर से डॉ. अशोक राम ने समाहरणालय स्थित डीएम प्रकोष्ठ में पर्चा भरा। इस दौरान समस्तीपुर के विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अबू तमीम, रालोसपा के जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा व अन्य नेता उपस्थित थे। इस दौरान राजग की ओर से जमुई के सांसद चिराग पासवान, मंत्री माहेश्वर हजारी, जदयू के जिला अध्यक्ष अशवमेघ देवी सहित एनडीए के सभी दलों के जिलाध्यक्ष भी उपस्थित थे। विदित हो कि इसी वर्ष मई में संपन्न लोकसभा चुनाव में एनडीए में सीट बंटवारे के बाद लोजपा के हिस्से में समस्तीपुर लोकसभा सीट आसी थी। जहां से रामविलास पासवान के छोटे भाई रामचंद्र पासवान ने कांग्रेस के डॉ. अशोक कुमार को लगभग ढ़ाई लाख वोटों से हराकर जीत दर्ज की थी। रामचंद्र पासवान का जुलाई में नई दिल्ली स्थित राममनोहर लोहिया अस्पताल में निधन हो गया था। इसके बाद से यह सीट खाली थी।ज्ञात हो कि समाहरणालय में सोमवार की सुबह से नामांकन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये गये थे और समाहरणालय के अंदर एवं बाहर सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती थी। वहीं दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में काफी संख्या में महिला एवं पुरुष जवानों को तैनाती किी गयी थी। सोमवार को अंतिम दिन होने एवं सभी प्रमुख दलों के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र भरे जाने के कारण सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त करने का आदेश डीएम के द्वारा दी गयी थी।