सब्जी मंडियों में नहीं सुधर रही है स्थिति, लोग लॉक डाउन को समझने लगे हैं मजाक
फतुहा। लगातार सख्ती के बावजूद सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंस अपनाने की स्थिति नहीं सुधर रही है। लोग अब लॉक डाउन को मजाक समझने लगे हैं। सब्जी मंडियों में लोग सब्जी की खरीदारी के लिए ऐसे टूटते हैं, जैसे मीठे की ढेली पर चीटियों का समूह। न तो लॉक डाउन का मंडी में कोई असर दिखाई देता और न ही सोशल डिस्टेंस का अनुपालन। सब्जी मंडी में शब्जी के ही सिर्फ दुकाने नही, बल्कि जुते-चप्पल व शृंगार के भी दुकानें लोग खोलकर बैठ जाते हैं। प्रशासन जब उधर से गुजरते हैं तो लोग अपनी दुकानों की शटर गिरा देते हैं और पुलिस के जाते ही फिर अपनी दुकानदारी में लग जाते हैं। यह हाल है फतुहा के निचली बाजार स्थित सब्जी मंडी का। पुलिस प्रशासन ने बताया कि अब लॉक डाउन नहीं मानने वाले दुकानदारों व ग्राहकों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी।