सदन से सड़क तक नियोजित शिक्षकों के आंदोलन का समर्थन करेगा राजद : तेजस्वी
पटना। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडलीय सह संयोजक आलोक आजाद ने शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकत कर संघ की मांगों को राजद के घोषणा पत्र में शामिल करने, विधान सभा एवं विधान परिषद में नियोजित शिक्षकों के हड़ताल से उत्पन्न होने वाले गंभीर परिस्थितियों की समाप्ति हेतु संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ बिहार सरकार के द्वारा सकारात्मक वार्ता आयोजित कर हमारी मांगों को सातवें वेतन आयोग के अनुशंसित वेतनमान के लेवल-7 एवं लेवल-8 जो क्रमश: 44900 एवं 47600 को सदन में उठाने का निवेदन किया। आलोक आजाद ने तेजस्वी यादव को संघ के निर्णय तथा मांगों की जानकारी दिया कि माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त नियोजित शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्ष संघ के आह्वान पर अपनी मांगों की पूर्ति होने तक 25 फरवरी से अनिश्चितकालीन तालाबंदी करने का निर्णय लिया है। इस दौरान शिक्षक जिला मुख्यालयों पर प्रतिदिन धरना देंगे। जिससे पूरे राज्य में पठन-पाठन ठप हो जायेगा। छात्र-छात्राओं का भविष्य दांव पर लग जायेगा।
उनकी बातों को गंभीरतापूर्वक सुनने के बाद तेजस्वी यादव ने संघ के मांगों का समर्थन करते हुए सदन से सड़क तक नियोजित शिक्षकों के आंदोलन का समर्थन करने तथा समान वेतनमान को घोषणा पत्र में शामिल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने शिक्षकों की मांग को जायज ठहराया और कहा कि राजद नियोजित शिक्षकों की मांगों का समर्थन करती है और राजद नियोजित शिक्षकों की लड़ाई लड़ेगी। राजद की सरकार बनेगी तो शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। नियोजित शिक्षकों के साथ गलत हो रहा है।