BIG BREAKING : सतीश शर्मा CRPF की नौकरी छोड़ रखा था जरायम की दुनिया में कदम, STF ने दबोचा
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2020/11/crpf.jpg)
पटना। राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। एसटीएफ को बिहार चुनाव के बीच बड़ी सफलता हाथ लगी है। कई महीनों से फरार चल रहा कुख्यात सतीश शर्मा को एसटीएफ ने गुरूवार को पटना के सगुना मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है। सतीश शर्मा सीआरपीएफ में सिपाही की नौकरी छोड़कर जरायम की दुनिया में कदम रखा था। सतीश को दो जिलों की पुलिस तलाश कर रही थी।
बताया जाता है कि सतीश शर्मा पर हत्या और आर्म्स एक्ट के दो अलग-अलग मामले दर्ज हैं। इसके मूवमेंट की जानकारी एसटीएफ को मिली कि सगुना मोड़ के पास कुख्यात सतीश शर्मा आया हुआ है। फिर क्या था जानकारी मिलने के कुछ ही मिनटों में एसटीएफ ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सतीश शर्मा शाहपुर थाना के गंगहारा गांव का निवासी है। साल 2012 में इसने सीआरपीएफ की नौकरी छोड़ गांव आ गया था। गांव आने के बाद इसने आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देना शुरू कर दिया था। इसी साल अगस्त महीने में एक महिला वार्ड पार्षद के बेटे जितेंद्र अस्थाना की गोली मारकर हत्या कर दी थी। तब से फरार वह चल रहा था। इसके ऊपर सारण के सोनपुर थाना में भी हत्या का एक मामला दर्ज है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)