सकसोहरा में भी दिखा जनता कर्फ्यू का नजारा, बाजार रहे बंद
बाढ। कोरोना देश के लिए चिंता का विषय बन गया है। पूरी की पूरी सरकारी मशीनरी इस वायरस से लोगों को बचाने के लिए जी जान से जुटी हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में लॉक डाउन घोषित कर दिया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील पर पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगाया गया है और इस जनता कर्फ्यू का लोगों ने पूरा-पूरा समर्थन किया है। बाढ़ अनुमंडल के सकसोहरा थाना क्षेत्र में भी लोगों के बीच में जनता कर्फ्यू का नजारा दिखा। यहां भी बाजार पूर्णरूप से बंद रखा गया और सड़कें सुनसान रही। लोग घर में ही रहकर जनता कर्फ्यू का समर्थन करते नजर आए और प्रशासनिक पदाधिकारी भी इस बात का ख्याल रखते दिखे कि लोग घर में ही रहे। कोरोना वायरस के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सकसोहरा बाजार में कुछ लोगों को मास्क और सैनिटाइजर भी बांटा गया। जिससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मजबूती से खड़ा रहा जा सके। वहीं जनता कर्फ्यू कोरोना को हराने का केंद्र सरकार का सराहनीय कदम है।