December 23, 2024

संस्कार के बिना शिक्षा अधूरा : डीएसपी

दनियावां। नवयुवक सर्व कल्याण संस्थान, सिंगरियावा के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन उच्च विद्यालय सिंगरियावा के प्रांगण में किया गया। समारोह का उद्घाटन फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी एवं प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रेम जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अपने समबोधन में डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने कहा कि संस्कार के बिना शिक्षा अधूरी है। शिक्षा ही व्यक्ति निर्माण का आधार है। उन्होंने छात्र-छत्राओं से अपील किया कि अपने बेहतर भविष्य के लिए लक्ष्य का निर्धारण करें। वहीं प्रेम ने कहा कि देश में समान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था हो, राष्टपति का बेटा हो या हो भंगी का संतान, सबको शिक्षा एक समान। उन्होंने मैकाले शिक्षा को व्यर्थ बताते हुए कहा कि यह शिक्षा फेक डिग्री और बेकार परीक्षा भर रह गया है। महाविद्यालय से ललबबुआ का लाखों की फौज सड़क पर खड़ा है। उन्होंने युवाओं से कहा कि कठिन परिश्रम कर ही सफलता प्राप्त किया जा सकता है। युवाओं को भौतिक चमक तथा नशा से दूर रहना चाहिए। मौके पर जिला पार्षद इंदु देवी, थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, पंकज कुमार, दिलीप कुमार, समाज सेवी व पत्रकार शिशुपाल, राहुल कुमार, विपिन विहारी समेत भारी संख्या में लोगों ने शिरकत किया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed