संत गाडगे महाराज ने शोषित व पिछड़ों के उत्थान के न्यौछावर किया जीवन: श्याम रजक

फुलवारी शरीफ। अखिल भारतीय धोबी महासंघ की ओर से जगनपुरा स्थित संत गाडगे कमिटी हॉल में संत गाडगे महाराज की 144वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसमें बिहार के उद्योग मंत्री और अखिल भारतीय धोबी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम रजक शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होनें छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य पुस्तक आदि सामग्री का वितरण किया एवं समाज में उत्कृष्ट काम करने वाले कई लोगों को सम्मानित भी किया। श्री रजक ने कहा कि हमें बाबा के उपदेश पर चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि धोबी समाज में जन्मे संत गाडगे महाराज ने पूरे जीवन काल में गरीब, शोषित व पिछड़ों के उत्थान के न्यौछावर कर दिया। गांव-गांव, गली-गली घूमकर स्वच्छता अभियान चलाने वाले गाडगे महराज ने सिर्फ धोबी समाज अपितु सर्वसमाज के संत के रूप में जाने जाते हैं। इस कार्यक्रम में प्रहलाद बैठा, देवेंद्र रजक, सुरेश रजक, आशीष रजक सहित रजक समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। इससे पहले श्री रजक ने सर्वप्रथम बेली रोड के न्यू कैपिटल धोबी घाट स्थित गाडगे बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उसके बाद इस कार्यक्रम में संत गाडगे की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

You may have missed