शिक्षा विभाग ने चेताया : निजी स्कूल फीस के लिए दबाव बनाए तो दर्ज होगी एफआईआर
पटना। लॉकडाउन के दौरान लोगों की आमदनी ठप हो जाने के कारण अभिभावक लगातार बिहार सरकार से स्कूलों की फीस में राहत दिलाने की मांग करते रहे हैं। इस दौरान जिला प्रशासन और जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को राजधानी के कई प्राइवेट स्कूलों द्वारा स्कूल फीस जमा करने का दवाब बनाने की लगातार शिकायतें मिल रही है। ऐसे में वैसे स्कूलों को शिक्षा विभाग ने चेताते हुए एफआईआर तक करने की धमकी दे डाली है। जो आदेश का उल्लंघन कर रहे हैं। इससे प्राइवेट स्कूलों में हड़कंप मचा हुआ है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ज्योति कुमार ने बताया कि तीसरी बार प्राइवेट स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है। प्राइवेट स्कूल प्रबंधन 10 अप्रैल को जारी निर्देशों का उल्लंघन करता है, तो प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। लॉकडाउन की अवधि में सभी निजी विद्यालयों को प्रत्येक माह का सिर्फ ट्यूशन फीस लेने की छूट है, जो अभिभावक शुल्क जमा करने में सक्षम नहीं हैं, उन पर दबाव नहीं बनाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि कई विद्यालयों की ओर से अभिभावकों से तीन माह के शुल्क की मांग की गई है। इसकी शिकायतें लगातार मिल रही हैं। कुछ अभिभावक शुल्क जमा नहीं कर पाए हैं, इससे उन्हें पुस्तक नहीं देने की भी शिकायत मिल रही है। उन्होंने कहा कि यह जिलाधिकारी के आदेश का उल्लंघन है। ऐसे में डीएम के आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।