शहादत दिवस : गरीबों-शोषितों के आवाज थे अजित सरकार
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2020/06/ajit-sarkar.jpg)
पटना। रविवार को शहीद कॉ. अजित सरकार के शहादत दिवस के मौके पर उनके मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। सीपीआईएम राज्य सचिव अवधेश कुमार, सचिव मंडल सदस्य अरुण मिश्रा, गणेश सिंह, पटना जिला सचिव मनोज चंद्रवंशी, देवेन्द्र चौरसिया, कुमार निशांत, अनिल रजक, त्रिलोकी पांडेय और अन्य लोग शामिल थे।
वक्ताओं ने कहा कि आज ही के दिन 14 जून 1998 को सत्ता संरक्षित अपराधियों ने उनकी हत्या उस समय कर दी, जब वे अपने जनवादी दायित्व का निर्वहन कर अपने घर लौट रहे थे। कॉ. अजित सरकार का जीवन की अंतिम सांस तक गरीबों, किसानों, मजदूरों, आदिवासियों, दलितों, शोषितों, वंचितों और महिलाओं के हक और सम्मान की लड़ाई लड़ते हुए अपनी जान की कुर्बानी दी।
पार्टी राज्य सचिव कॉमरेड अवधेश कुमार ने कहा कि उनके अधूरे काम को भूमि-संघर्ष को पार्टी लगातार आगे बढ़ा रही है और वर्तमान समय में हमें और भी मजबूती के साथ संघर्ष करना होगा क्योंकि जो लोग सत्ता में बैठे हैं, वो गरीब-मजदूर विरोधी लोग हैं।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)