PATNA : शराब बेचने का विरोध करना महिला पड़ा भारी, फेंका तेजाब
पटना। राजधानी पटना में शराब बेचने का विरोध करना एक महिला को भारी पड़ा। दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब बेचने का विरोध करने पर बदमाशों ने एक महिला पर तेजाब फेंक दिया। जिससे महिला आंशिक रूप से जख्मी हुई है। महिला को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस आरोपितों के तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, शराब बेचने का विरोध करने पर बदमाशों ने घर पर सो रही महिला से बदला लेने के लिए पहुंचे और उस पर तेजाब फेंक दिया। यह तो गनीमत रही कि महिला ने चादर ओढ़ रखी था, जिसके कारण उसका चेहरा बच गया। लेकिन महिला के शरीर के अन्य हिस्सों पर तेजाब के छींटे पड़े हैं। आनन-फानन में महिला को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है।