February 7, 2025

शपथ ग्रहण समारोह : राजभवन के बाहर टूटे कोरोना के सारे नियम कायदे, माननीय भी नहीं दिखे गंभीर

पटना। जहां एक ओर राज्य सरकार लोगों से कोरोना गाइडलाईन का पालन करने के लिए ताबड़तोड़ दिशा निर्देश जारी कर रही है। लेकिन सोमवार को राज्यपाल भवन के पास ही कोरोना गाइडलाईन की धज्जियां उड़ती दिखी। राजभवन में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह में कोरोना से एहतियात बरतने के सारे कायदे टूटते नजर आए। राजभवन के राजेंद्र मंडपम में आयोजित समारोह में कोरोना के कारण भले ही कम लोगों को न्योता दिया गया था, यहां तक कि सभी माननीय को अकेले ही समारोह में शामिल होना था। लेकिन राजभवन के बाहर उत्साहित समर्थकों की ऐसी भीड़ उमड़ी थी कि यहां पुलिस के आलाधिकारियों की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखी। मंच पर भी माननीय के बीच दो गज की दूरी नजर नहीं आई। शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर 15 कुर्सियां ही लगाई गई थीं। इन सबके बावजूद कोरोना संक्रमण को लेकर वैसी गंभीरता नहीं दिखी, जिसकी तैयारी की गई थी।
बगैर पास के किसी की इंट्री नहीं
शपथ ग्रहण समारोह शुरू होने से पहले राजभवन के अंदर और बाहर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे। बगैर पास के किसी की इंट्री राजभवन के अंदर नहीं होनी थी। शपथ लेने वाले विधायकों के लिए रेड पास जारी किया गया था। इनकी गाड़ी की पार्किंग अंदर में ही होनी थी। ग्रीन पास वाले वीवीआईपी की गाड़ी को अंदर विधायक को छोड़कर बाहर ले आना था। रेड और ग्रीन पास वाली गाड़ियों की इंट्री राजभवन के अंदर गेट नंबर 2 से हो रही थी। शपथ लेकर मंत्री बनने वाले विधायक हों या फिर ग्रीन पास वाले वीवीआईपी, गाड़ी के ड्राइवर के साथ इनके अलावा किसी तीसरे शख्स को अंदर नहीं जाना था।
पैदल जाने वाले पास धारकों की इंट्री गेट नंबर 6 से
राजभवन के अंदर पैदल जाने वाले पास धारक और मीडिया टीम को गेट नंबर 6 से इंट्री मिली। पुलिस की तरफ से हर गेट पर एक इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर समेत 25 पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। बगैर पास के मीडिया को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं थी। राजभवन के अंदर से लेकर बाहर तक पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। राजभवन में खुद की अलग सुरक्षा व्यवस्था थी।

You may have missed