वैक्सीन लगवाने वाले बिहार के पहले जनप्रतिनिधि बने MLA संजीव चौरसिया
पटना। दीघा के भाजपा विधायक संजीव चौरसिया बिहार के पहले ऐसे जनप्रतिनिधि बन गए हैं जिन्होंने खुद जाकर कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में हिस्सा लिया और वैक्सीनेशन भी करवाया। केंद्र से लेकर राज्य सरकार की तरफ से लगातार कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में हिस्सा लेने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। लेकिन अब तक किसी सांसद या विधान पार्षद ने कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में हिस्सा नहीं लिया है। जानकारी के मुताबिक, बिहार में 1204 लोगों ने कोरोना का वैक्सीन लिया है। दीघा विधायक 1204वें नंबर पर हैं।
बता दें देश स्तर पर जल्द ही वैक्सीनेशन शुरू भी होने वाला है, लेकिन अगर बिहार की बात की जाए तो यहां कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में वॉलेंटियर्स की कमी हो गई थी। लोगों को जागरूक करने का दावा करने वाले जनप्रतिनिधि ही खुद इस मामले में पीछे दिखाई दे रहे हैं।