वीवीपैट गोदाम में संचालित एफएलसी एवं मॉक पोल संबंधी कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण
फुलवारी शरीफ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार रवि ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के स्वच्छ व निष्पक्ष आयोजन हेतु फुलवारी शरीफ स्थित वीवीपैट गोदाम में संचालित एफएलसी एवं मॉक पोल संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया। मॉक पोल कार्य में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा उनकी उपस्थिति में ही मॉक पोल का कार्य संपन्न हुआ। जिलाधिकारी ने कोषांग के अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता एवं जवाबदेही के साथ ईवीएम एवं वीवीपैट का मॉक पोल कराने तथा आयोग की मार्गदर्शिका के अनुरूप ईवीएम वीवीपैट की जांच की पूरी प्रक्रिया कर तैयार अवस्था में रखने का निर्देश दिया है। साथ ही आम लोगों को भी ईवीएम वीवीपट के संचालन संबंधी व्यापक प्रशिक्षण देने तथा जागरूक करने का निर्देश दिया है। डीएम के साथ अपर समाहर्ता, सामान्य, विनायक मिश्रा, उप निर्वाचन पदाधिकारी आर निलय सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।