December 27, 2024

विनाश के ढेर पर खड़ा अनाथनगर को बनाऊंगी नाथनगर : रानी चौबे

भागलपुर। जिला व नाथनगर में अपने मिशन और संकल्प शक्ति से चहुंमुखी विकास करने और अपने ही जनप्रतिनिधियों की निकम्मेपन के कारण विनाश के ढेर पर खड़ा अनाथनगर को नाथनगर बनाने के लिए संकल्पित भागलपुर में बिजली विभाग व पैन इंडिया में कार्यरत रानी चौबे ने बताया कि कोरोना काल के संकट में वह बिहार के जरुरतमंदों के बीच सबसे निकट रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अब तक लगभग 40 हजार जरुरतमंदों को सूखा राशन सामग्री, धन-राशि, कपड़े आदि समेत 25 हजार मास्क का वितरण किया जा चुका है और अभी भी यह वितरण अभियान निरंतर जारी है। उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात का दुख है कि वह इस कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के कारण वह अपने उस भागलपुर व नाथनगर इलाके में नहीं आ पाई लेकिन बाहर से आने वाले और अपने सामने मिलने वाले उन जरुरतमंदों से बिना कोई नाम-पता जाने उन्होंने उनकी नि:स्वार्थ मदद की है। अपने सेवा भाव के इसी कड़ी को आगे बढ़ाने और नाथनगर व भागलपुर में चहुंमुखी विकास को लेकर अपने मिशन के साथ इसी अगस्त माह में वह भागलपुर आ रही हैं।
इस बात की जानकारी देते हुए रानी चौबे ने नाथनगर की दशा-दुर्दशा पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि नाथनगर विधानसभा की वर्तमान जन परिस्थिति काफी भयावह है। समाज को इस घनघोर संकट से निकालने के लिए उन्होंने युवाओं को आगे आने पर बल दिया और कहा कि नीतीश कुमार के 15 वर्षो के शासनकाल में नाथनगर विधानसभा अनाथनगर बन गया है, जबकि वर्तमान स्थिति में एक ही पार्टी के विधायक, सांसद और बिहार से लेकर दिल्ली तक एनडीए की ही सरकार हैं। फिर भी नाथनगर विधानसभा क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed