BIHAR : विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही हरकत में आया निगम, उखाड़े बैनर पोस्टर
पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राजधानी पटना को साफ करने का काम शुरू हो गया है। आचार संहिता लागू होते ही शुक्रवार को शहर के प्रमुख चौक चौराहे से बैनर पोस्टर हटाए गए। डाकबंगला से लेकर आयकर गोलंबर और कई जगहों के पोस्टर-बैनर नगर निगम ने उखाड़ फेंके। इस दौरान चुनाव की तारीख के ऐलान से सड़क पर किसान बिल को लेकर आंदोलन कर रहे राजद के नेता और कायकर्ता पार्टी कार्यालय भागे तो वहीं अन्य पार्टी कार्यालयों में भी चुनावी समर की तैयारियां शुरू हो गईं।
वहीं तीन चरणों में होने जा रहे बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद पार्टी कार्यालयों में गहमागहमी तेज होती दिखी। कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को पार्टी कायकर्ताओं के साथ टिकट के दावेदारों की भीड़ दिखी तो वहीं भाजपा कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। राजद कार्यालय में भीड़ दिखी क्योंकि किसान बिल रैली में कई विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ता पटना पहुंचे थे। जदयू में भीड़ रही और चुनाव की घोषणा के बाद कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे। हालांकि किसी भी कार्यालय में कोई बड़े नेता नहीं दिखाई पड़े लेकिन चुनावी रणनीति की हर जगह चर्चा होती रही।