वामपंथी दलों की बैठक : आभाषी रैली कर भूखी-शोषित जनता के जख्मों पर नमक छिड़क रही भाजपा-जदयू
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2020/06/3b01479c-f831-42bd-8c41-470b3bd342c7-1024x592.jpg)
पटना। पटना स्थित जमाल रोड सीपीआईएम कार्यालय में वामपंथी दलों सीपीआई, सीपीआईएम, भाकपा माले के राज्य नेतृत्व की बैठक कॉ. सत्यनारायण सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की शुरूआत में भारत-चीन सीमा विवाद में शहीद भारतीय जवानों, बिहार के बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और कोरोना काल में भूख प्यास से मरने वाले कामगारों के प्रति 1 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिवार के प्रति गंभीर संवेदना व्यक्त की गई।
बैठक में वाम दलों के प्रतिनिधियों ने बिहार के राजनैतिक-सामाजिक परिस्थितियों के साथ-साथ कोरोना विषाणु से आम लोगों के जीवन पर बढ़ते खतरों, देश के विभिन्न हिस्सों से घर लौटे कामगारों की दयनीय हालत, क्वारंटाइन केंद्रों के लिए आवंटित पैसों की लूट तथा इसे 15 जून से बंद करने का फैसला, प्राकृतिक आपदा से बड़े पैमाने पर हुए कृषि उत्पादों तथा उसकी भरपाई के प्रति सरकारी उदासीनता तथा बिगड़ते कानून व्यवस्था आदि समेत संकटों का मुकाबला करने में सरकार की विफलता के प्रति गंभीर चिंता व्यक्त की गई। उक्त नेताओं ने आगे कहा कि आज जहां तत्कालिक तौर पर 80% जनता को अगले 6 महीने तक खाद्य सुरक्षा तथा वित्तीय सहायता और इसके साथ-साथ कृषि एवं छोटे उद्योगों के ऋण माफी के लिए कृषि एवं औद्योगिक गतिविधियां शुरू करने के लिए तत्काल बैंक लोन कराने, छोटे व्यवसायों को राहत देने के लिए कदम उठाया चाहिए था, वहीं भाजपा और जदयू की ओर से आभाषी रैली के जरिए चुनावी बिगुल फूंककर राज्य की भूखी-शोषित पीड़ित जनता के जख्मों पर नमक छिड़का जा रहा है।
बैठक में सीपीआई के सचिव मंडल सदस्य विजय नारायण मिश्र, भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा, सीपीआईएम के राज्य सचिव अवधेश कुमार, केंद्रीय कमिटी सदस्य अरुण कुमार मिश्रा, गणेश शंकर सिंह आदि नेता शामिल हुए।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)