लोजपा से. के अनिल पासवान आजमाएंगे दीघा विधानसभा से किस्मत
पटना। युवा लोजपा-सेक्यूलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार पासवान ने दीघा विधानसभा से अपनी उम्मीवारी ठोक दी है। बता दें लोजपा से. अतिपिछड़ा-दलितों की राजनीति करती आयी है और कम समय में पार्टी ने अतिपिछड़ा-दलित समाज के बीच अच्छी पैठ बनाने में सफल भी हुई है। पाटी ने बिहार चुनाव में अतिपिछड़ा-दलित समाज के व्यक्ति को सीएम बनाने का ऐलान पहले ही कर चुकी है और इस समाज के लोगों को बिहार की राजनीति में स्थापित करने की मुहिम छेड़ रखी है। अब लोजपा सेक्यूलर ने 181, दीघा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने अनिल कुमार पासवान को उम्मीदवार घोषित कर अतिपिछड़ा-दलित वोटरों को गोलबंद करने में जुट गई है। श्री पासवान कल अपना नामाकंन दाखिल करेगें। श्री पासवान को उम्मीदवार बनाएं जाने पर दीघा विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने श्री पासवान को बधाई दिया है।