लोजपा में जाते ही उषा विद्यार्थी ने अलापा चिराग का राग, रामविलास पासवान को दी श्रद्धांजलि
पालीगंज। मंगलवार को स्थानीय बाजार स्थित शिव मंदिर परिसर में लोजपा कार्यकर्ताओं ने लोजपा और दलित सेना के संस्थापक रहे वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की याद में शोक सभा का आयोजन कर भावभीनी श्रद्धांजलि दिया।
पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय बाजार स्थित शिव मंदिर परिसर में लोजपा की ओर से शोक सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व विधायिका और लोजपा के पालीगंज से प्रत्याशी डॉ. उषा विद्यार्थी, दलित सेना के जिलाध्यक्ष मोहन चौधरी समेत सभी दलों के सैंकडों लोगों ने दिवंगत रामविलास पासवान के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया व उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। वही उनके द्वारा किए गए अतुलनीय समाजसेवा के लिए भारत रत्न से विभूषित करने के लिए एक सुर में केंद्र सरकार से मांग किया। वही पालीगंज विधान सभा के एक अन्य उम्मीदवार रवीश कुमार ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।
इस मौके पर पूर्व विधायिका डॉ. विद्यार्थी ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा रामविलास पासवान के प्रति मेरी सच्ची संवेदना और भावभीनी श्रद्धांजलि तभी होगी जब मंै यहां से जीतकर विधानसभा जाउंगी और उनके बेटे चिराग पासवान की हाथ मजबूत करूंगी। साथ ही उन्होंने भाजपा द्वारा पार्टी से निष्कासित किए जाने पर उन्होंने कहा कि यह भाजपा की प्रकिया है, जो उनलोगों ने किया है। अब मैं भाजपा छोड़ दिया है तो उससे मोह कैसा, अब एक ही नारा है चिराग पासवान का हाथ मजबूत करना और नरेंद्र मोदी का सपना साकार करना। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र कुशवाहा, मुखिया रविश कुमार, महेंद्र प्रसाद समाजिक कार्यकर्ताओं ने रामविलास पासवान के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दिया।
बता दें बीते दिनों एनडीए से टिकट नहीं मिलने के कारण पार्टी नेतृत्व से खफा डॉ. उषा विद्यार्थी ने भाजपा का दामन छोड़ लोजपा में शामिल हो गई और लोजपा ने डॉ. विद्यार्थी को पालीगंज सीट से जदयू प्रत्याशी के तौर पर उतारा है, क्योंकि उक्त सीट एनडीए में जदयू के खाते में गई है। वहीं लोजपा को एनडीए से बाहर का रास्ता दिखाते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की तस्वीर का प्रयोग नहीं करने की चेतावनी दी है। उल्लेखनीय है कि लोजपा बिहार चुनाव में 143 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, लेकिन वह अपने उम्मीदवार उन विधानसभा में देगी, जहां से जदयू के उम्मीदवार खड़े हैं। इधर, बीते सोमवार को भाजपा ने बड़ा एक्शन लेते हुए भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष समेत 9 वरिष्ठ नेताओं को 6 साल के पार्टी से निष्कासित कर दिया है, जिसमें डॉ. उषा विद्यार्थी भी शामिल हैं।