February 24, 2025

लोगों ने घरों की बालकनी व छतों, गलियों, सड़क किनारे बजाई थाली, शंख फूंक कोरोना पर विजय का लिया संकल्प

पटना/फुलवारी शरीफ /बाढ़ /फतुहा। कोरोना से पटना में पहली मौत फुलवारी स्थित पटना एम्स में होने की खबर से फैली दहशत के बीच पांच बजते ही शहर से लेकर गांव तक लोगों ने अपने-अपने घरों से निकल बालकनी, छतों, गलियों, सड़क किनारे खड़े होकर थाली पीट पीट कर कोरोना को भगाने का संकल्प लिया।

शहर व गांव के लोगों ने सुबह से जिस मुस्तैदी से जनता कर्फ्यू में अपने को घरों में कैद रखा, उसी उल्लास के साथ शाम पांच बजे थाली लेकर पीट पीट कर दुनिया को संदेश दिया। कोरोना को भगाने का जज्बा महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं से लेकर बच्चों तक में गजब का उत्साह दिखाई दिया। कई घरों से अचानक शंख की ध्वनि गूंजने लगी। थाली पीटने और शंख की आवाजों से पूरा इलाका गूंजने लगा। शहीद भगत सिंह मेमोरियल कमेटी अध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस से देश की आम जनता को बचाने की मुहिम का हिस्सा बन थाली पीटने और शंख बजाकर लोगों ने बीमारी मुक्त भारत स्वस्थ भारत बनाने का संकल्प लिया है। स्वर्णकार संघ अध्यक्ष सुभाष नारायण ने कहा कि कोरोना को हराने भगाने के लिए देश की जनता एकजुट है।

वहीं गर्दनीबाग के अलकापुरी, न्यू अलकापुरी, साधना पुरी, ढकन पुरा, दमरिया, भीखा चक, शिवपुरी, विष्णुपुरी, आदि मोहल्लों में भी महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग ने अपने-अपने घरों के छतों और बालकनी में खड़ा होकर थाली पीटा और शंख फूंककर कोरोना भगाने का संकल्प लिया।

पटना के ग्रामीण इलाकों में भी गजब का जज्बा दिखा। बाढ़, बख्तियारपुर व फतुहा आदि शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में लोग घरों के छतों एवं सड़क के किनारे खड़े होकर थाली पीट कोरोना को भगाने का संकल्प लिया।

You may have missed