February 24, 2025

लॉक डाउन का फायदा उठा बदमाशों ने मोबाइल दुकान का ताला काट किया चोरी का प्रयास, भयवश दुकानदार ने खाली कर दी दुकान

मसौढी। लॉक डाउन के कारण शहर में पसरे सन्नाटे का नाजायज फायदा उठा बदमाशों ने बुधवार को दिनदहाडे स्टेशन रोड के सुमित्रा कंप्लेक्स स्थित एक मोबाइल दुकान का ताला काट चोरी का प्रयास किया। हालाकि पास स्थित एक बैंककर्मी के पुत्र द्वारा हल्ला करने के कारण बदमाश निकल भागा। इधर इसके बाद भयभीत दुकानदार ने अपनी दुकान से सारा सामान हटा लिया। मिली जानकारी के मुताबिक सुमित्रा कंप्लेक्स के पहले तल्ले पर अनिल सिंह की मोबाइल बाजार के नाम से मोबाइल की एक चर्चित दुकान है। इधर लॉकडाउन के कारण कंप्लेक्स की अन्य दुकानें व उनकी भी दुकान बंद चल रही है। बुधवार को दोपहर एक बदमाश ने दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का तार काट दिया और चोरी करने की नीयत से उक्त दुकान का ताला काटने लगा। इसकी आहट दुकान के पास स्थित बैंक आॅफ इंडिया के एक कर्मी को लगी। उसने ताला काटते देख अनिल सिंह को फोन कर दिया। अनिल सिंह को मौके पर पहुंचते देख बदमाश चकमा दे फरार हो गया। इधर अनिल सिंह ने बताया कि बदमाश की मंशा दिन में ताला काट रात में चोरी करने की रही होगी। उन्होंने बताया कि दुकान में 25 लाख के सामान थे। बाद में उन्होंने उक्त दुकान समेत मेन रोड स्थित अपनी एक अन्य मोबाइल दुकान से सारा सामान खाली कर दिया। यह देख भयवश उनकी मोबाइल दुकान के सामने स्थित डिजिटल होम के मालिक मो. इम्तेयाज ने भी अपनी दुकान खाली कर दी।

You may have missed