लॉक डाउन का उल्लघंन होते देख प्रशासन ने दिखाई सख्ती, लोगों को लगाई फटकार
मसौढी। मसौढी बाजार में लॉक डाउन का उल्लंघन होते देख शनिवार को प्रशासन ने सख्ती दिखलाई और बेबजह आपस में गप कर घूम रहे लोगों को कड़ी फटकार लगा, मामूली बल प्रयोग कर और सख्त चेतावनी दे छोड़ा। प्रशासन के कड़े रूख को देख बाजार में थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी भी मच गई। गौरतलब है कि लॉक डाउन की घोषणा के बाद शुरूआत से ही मसौढी प्रशासन की सख्ती के कारण बाजार में इसका अनुपालन हो रहा था। लेकिन बीच में प्रशासन की निश्चिंतता से खासकर शाम में कहीं-कहीं बाजार में लोगों का बेवजह घूमना शुरू हो गया था। इस बाबत बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि बीते शुक्रवार की शाम जब वे लॉक डाउन के अनुपालन की अद्यतन स्थिति की जानकारी हेतु बाजार से गुजर रहे थे तो उन्हें इसका आभास हुआ और शनिवार की शाम वे खुद सीओ योगेंद्र कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी किशोर कुणाल और थानाध्?यक्ष रंजीत कुमार रजक के साथ बाजार में निकलें। इस दौरान उन्होंने कुछ लोगों को बेबजह सडकों पर घूमते देखा। उन्हें फटकर लगा व कड़ी चेतावनी दे छोड़ दिया गया।