December 23, 2024

लालू यादव पर विधायकों को खरीदने की कोशिश का आरोप, सुशील मोदी जारी किया AUDIO, सुनें

पटना। बिहार विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव से ठीक पहले बिहार की राजनीति लालू प्रसाद के कथित आडियो से गर्मा गई। भाजपा नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने  आडियो जारी करते हुए लालू यादव पर विधायकों को खरीदने की कोशिश का आरोप लगाया। उधर, भाजपा नेता ललन पासवान ने भी लालू यादव पर फोन के जरिए सरकार गिराने के लिए मंत्री पद का आफर देने की बात कही।

भागलपुर की पीरपैंती सीट से चुनकर आए ललन पासवान ने आडियो के आधार पर दावा किया कि लालू यादव ने उन्हें फोन कर यह आॅफर दिया। जबकि उन्होंने (ललन पासवान) ने यह आफर ठुकरा दिया। हालांकि, आवाज लालू प्रसाद यादव की है या नहीं, यह आडियो सही है या नहीं, इसकी पुष्टि (अमृतवर्षा) नहीं करता है। भाजपा नेता ललन पासवान ने कहा, ‘लालू जी का फोन आया था तो मेरे पीए ने फोन उठाया। हमने उन्हें चरण स्पर्श कहा। मुझे लगा बधाई के लिए फोन किया है। वो कहने लगे कि स्पीकर को गिराना है तत्काल गिराना है। हमने ऐसा करने से मना कर दिया।’ ललन पासवान के मुताबिक, जेल में बंद लालू यादव ने उनसे कहा कि स्पीकर के चुनाव में वह महागठबंधन का साथ दें और इसके बदले में उन्हें राजद आगे बढ़ाएगा। जब उन्होंने खुद के भाजपा का सदस्य होने की बात कही तो लालू यादव ने उनसे कोरोना का बहाना बनाकर सदन में न आने की बात कही।
बता दें लालू यादव के इस कथित आॅडियो पर बिहार में राजनीति तेज हो गई है। ललन पासवान के अनुसार संयोग से उन्हें लालू यादव का फोन तब आया जब वह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के आवास पर बैठे थे। भाजपा विधायक ने कहा कि फोन के बारे में उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं को जानकारी दे दी है। इस आॅडियो के आधार पर सुशील मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर जेल से भाजपा विधायक को फोन कर उन्हें मंत्री पद का लालच देने का आरोप लगाया है। सुशील मोदी ने लालूका वह आडियो भी जारी किया है, जिसमें वह कथित तौर पर भाजपा विधायक को फोन कर मंत्री बनाने का आफर दे रहे हैं। सुशील मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक आडियो जारी किया है और इसमें उन्होंने दावा किया है कि लालू यादव ने जेल से भाजपा विधायक ललन पासवान को फोन किया और उन्हें मंत्री पद का लालच दिया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed