रेलवे लाईन पार करने के दौरान ट्रेन के बंफर से टकराकर अधेड़ की मौत

संवाद सहयोगी, मसौढी। पटना-गया रेलखंड के तारेगना जीआरपी अंतर्गत छोटकी मसौढी हॉल्ट के पास ट्रेन से उतरकर रेलवे लाईन पार करने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य ट्रेन के बंफर से टकराकर रविवार को दोपहर 55 वर्षीय एक अधेड की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे स्वजन शव को लेकर घर चले गए। मिली जानकारी के मुताबिक भगवानगंज थाना के बसौर ग्रामवासी रामधीन साव पटना में मजदूरी करता था। वह रविवार दोपहर वह अज्ञात ट्रेन से पटना से छोटकी मसौढी हॉल्ट पर उतरा व रेलवे लाईन पार करने लगा। इसी दौरान गया की ओर से आ रही एक ट्रेन के बंफर से टकराकर वह दूर फेंका गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उसके शव को लेकर घर चले गए। इधर शाम में सूचना पाकर जीआरपी शव को बरामद करने के लिए उसके घर के लिए रवाना हो गई थी।
