December 23, 2024

रूपेश हत्याकांड पर बोले DGP- संवेदनशील है मामला, एसआइटी जल्द करेगी मामले का उद्भेदन

bihar dgp s k singhal

पटना। एसके सिंघल बिहार के डीजीपी बनने के बाद शनिवार को लाव लश्कर के साथ पहली बार पटना एसएसपी कार्यालय पहुंचे। डीजीपी के साथ एडीजी और आईजी भी मौजूद थे। करीब तीन घंटे तक वह एसएसपी कार्यालय में रहे और पटना में हुई संगीन वारदातों की समीक्षा किए। उन्होंने हाईप्रोफाईल रूपेश हत्याकांड का भी रिव्यू किए। बैठक के बाद निकले डीजीपी ने बताया कि रूपेश हत्याकांड को सुलझाने में कई टीमें लगी हैं। संवेदनशील और मुश्किल केस है। एसआइटी की जांच सही दिशा में चल रही है।
तीन घंटे रहे डीजीपी
डीजीपी के अचानक पहुंचने से हड़कंप मच गया। एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा पहले से अपने कार्यालय में मौजूद थे। दोपहर दो बजे से शाम करीब पांच बजे तक डीजीपी एसएसपी आॅफिस में मौजूद रहे। वह हाल में पटना में हुई हत्या, लूट, डकैती और चोरी मामले की समीक्षा किए। साथ ही लंबित मामले के निस्तारण के बारे में जाना।
रूपेश हत्याकांड की समीक्षा
इसके बाद रूपेश हत्याकांड की समीक्षा शुरू हुई। वारदात के बाद एसआइटी अब तक कहां तक पहुंची? मामले में कितने लोगों से पूछताछ हुई? जांच कहां तक पहुंची? कितने लोग हिरासत में हैं? ऐसे कई बिन्दुओं पर जानकारी जुटाई गई। इस दौरान आइजी रेंज संजय सिंह, सिटी एसपी विनय तिवारी, डीएसपी सचिवालय, शास्त्रीनगर थानेदार सहित एसआइटी के अन्य पदाधिकारी और तकनीकी सेल के एक्सपर्ट और डायल 100 प्रभारी मौजूद रहे।
काफी संवेदनशील है मामला
बैठक के बाद डीजीपी ने एसएसपी कार्यालय के बाहर मीडिया से से बात करते हुए बताया कि रूपेश हत्याकांड की जांच में कई अहम जानकारी मिली है। मामला काफी संवेदनशील है। एसआइटी की कई टीमें अलग-अलग बिन्दुओं पर जांच कर रही है। उम्मीद है एसआइटी जल्द मामले का उद्भेदन कर लेगी और अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed