PATNA : रूपसपुर से 11 दिनों से लापता युवक का नर कंकाल बरामद, सनसनी
दानापुर (अजीत)। राजधानी पटना के रूपसपुर थाना अंतर्गत एक नर कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मानव नर कंकाल मिलने की जानकारी पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नरकंकाल को एफएसएल जांच के लिए कब्जे में ले लिया है।
बताया जाता है कि रूपसपुर थाना के विजय नगर से बीते 9 जनवरी से लापता युवक का पुलिस ने नरकंकाल बरामद किया है। पुलिस को नर कंकाल गंगा नदी के किनारे से बरामद हुआ है। इस मामले में मृतक के मामा कुमार दिलीप नारायण सिंह द्वारा थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था।
बरामद नर कंकाल रूपसपुर थाना क्षेत्र से 11 दिनों से लापता युवक का है। मृतक की पहचान विजय नगर निवासी सूरज कुमार मिश्रा (20 वर्ष) के रूप में की गई है। 11 दिनों से लापता युवक के नर कंकाल मिलने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। अपराधियों ने उसे गायब कर हत्या कर शव को छुपा दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही पटना से आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। रूपसपुर थाना पुलिस टीम के साथ अपहरणकर्ताओं ने हत्या में शामिल अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।