राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजे जाएंगे बिहार के 13 पुलिस अफसर और जवान
बिहार के 13 पुलिस अफसरों और जवानों का राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजा जाएगा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दिए जानेवाले राष्ट्रपति पुलिस पदक की घोषणा मंगलवार को कर दी गई। बिहार के जांबाज सब इंस्पेक्टर विनय कुमार शर्मा को 18 साल बाद पुलिस वीरता पदक (गैलेंट्री) से अलंकृत करने की घोषणा की गई है। अभी ये आईजी हेड क्वार्टर में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। वर्ष 2000 में डकैत सुरेश राजभर गिरोह के साथ मुठभेड़ में वीरता का परिचय देने के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया है। इसके अलावा बिहार के 13 अन्य पुलिस अफसर और जवानों को राष्ट्रपति द्वारा दिए जानेवाले विशिष्ट एवं सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।