फतुहा : राशन न मिलने पर ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय का किया घेराव
फतुहा। गुरुवार को राशन नहीं मिलने तथा राशन कार्ड नहीं बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय का घेराव किया तथा जाप नेता बबलू यादव के नेतृत्व मे जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों की माने तो बलवा गांव में वितरक द्वारा नियमित राशन नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है। गांव के अधिकांश लोगों के आवेदन दिए जाने के बाद भी राशन कार्ड का निर्माण नहीं कराया गया है तथा जानबूझकर आवेदन को छंटनी कर दी गई है। वहीं कुछ लोग बताए कि राशन कार्ड रहते हुए भी वितरक के द्वारा राशन दिए जाने में आनाकानी की जाती है। इस संदर्भ मे ग्रामीणों ने बीडीओ मृत्युंजय कुमार व एमओ रंजीता वर्मा को एक ज्ञापन सौंपा तथा वितरक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। एमओ रंजीता वर्मा ने जांच कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया है।