February 6, 2025

राशन कार्ड और राशन वितरण में धांधली के विरोध में एक मई को करें सांकेतिक उपवास : तेजस्वी

पटना। बिहार में राशन कार्ड एवं राशन वितरण में हो रही धांधलियों की खबर लगातार सामने आ रही है। इसे लेकर लोगों का गुस्सा भी फूट रहा है। बावजूद स्थिति नहीं सुधर रही है। यहीं धांधलियों के खिलाफ राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने बिहारवासियों से एक मई यानी अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के दिन सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए सांकेतिक उपवास कर विरोध जताने की अपील की है, साथ ही कहा है कि सांकेतिक उपवास सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तक ही करना है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि ”राजद द्वारा बिहार सरकार की मजदूरों के प्रति अमानवीय नीतियों, गरीबों के राशन कार्ड एवं राशन वितरण में हो रही धांधलियों के विरुद्ध 1 मई को अपने-अपने घरों से सांकेतिक उपवास और सुबह 10 से 12 बजे तक शारीरिक दूरी बनाते हुए अनशन के जरिये विरोध प्रकट किया जायेगा।” इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर राशन वितरण में गड़बड़ी का मामला उठाया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि ”चहुंओर राशन वितरण में धांधली की खबर है। लाभार्थियों को गला-सड़ा अनाज बांटा जा रहा है। क्वारंटाइन केंद्रों में कोई सुविधा नहीं, जांच रिपोर्ट्स में लगातार गड़बड़ी उजागर हो रही है, सरकार द्वारा जारी आंकड़ों में स्थिरता और पारदर्शिता नहीं है।”

You may have missed