रामविलास ने ट्वीट कर कहा, बेटे चिराग के हर फैसले का मेरा समर्थन
CENTRAL DESK : बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले एनडीए में शामिल लोजपा और जदयू का मनमुटाव सार्वजनिक तौर पर दिखाई दे रहा है। इस बीच रामविलास पासवान ने शुक्रवार को एक के बाद एक कई ट्वीट कर चिराग पासवान के हर फैसले में साथ खड़े होने की बात कही है। रामविलास ने बताया कि वे अभी अस्पताल में भर्ती हंै, उन्हें उम्मीद है चिराग बिहार के साथ-साथ पार्टी को नई ऊचाइयों पर ले जाएगा।
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि मुझे विश्वास है कि अपनी युवा सोच से चिराग पार्टी व बिहार को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। चिराग के हर फैसले के साथ मैं मजबूती के साथ खड़ा हूं। मुझे आशा है कि मैं पूर्ण स्वस्थ होकर जल्द ही अपनों के बीच आऊंगा। उन्होंने लिखा कि मेरी खराब तबियत का एहसास जब चिराग को हुआ तो उसके कहने पर मैं अस्पताल गया और अपना इलाज करवाने लगा। मुझे खुशी है कि इस समय मेरा बेटा चिराग मेरे साथ है और मेरी हर संभव सेवा कर रहा है। मेरा खयाल रखने के साथ-साथ पार्टी के प्रति भी अपनी जिÞम्मेदारियों को बखूबी निभा रहा है। एक अन्य ट्विट में उन्होंने लिखा है कि कोरोना संकट के समय खाद्य मंत्री के रूप में निरंतर अपनी सेवा देश को दी और हर संभव प्रयास किया कि सभी जगह खाद्य सामग्री समय पर पहुंच सके। इसी दौरान तबियत खराब होने लगी लेकिन काम में कोई ढिलाई ना हो इस वजह से अस्पताल नहीं गया।