November 14, 2024

PATNA : रामकृष्णा नगर से भोगीपुर तक सड़क की हालत खस्ताहाल, नाला ओवर फ्लो, बाजार का बुरा हाल

ramkrishna nagar patna bypass

* फुलवारी और फतुहा विधानसभा क्षेत्र के चक्कर में पीस रही जनता
* उबर-खाबर सड़क पर पैदल आने-जाने को मजबूर साइकिल सवार छात्राएं


फुलवारी शरीफ (अजीत)। पटना के रामकृष्णा नगर में मुख्य सड़क का हाल वर्षों से खस्ताहाल है। रामकृष्णा नगर बाजार से लेकर शेखपुरा, पिपरा होकर भोगीपुर तक सड़क अत्यंत जर्जर हालत में है। कई सालों के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं होने से लोगों में आक्रोश माहौल है। वहीं रामकृष्णा नगर बाजार में नाला का साफ-सफाई नहीं होने से ओवर फ्लो कर नाले का गंदा पानी बाजार की सड़कों पर बह रहा है। इससे बाजार का बुरा हाल हो गया है। नाले के गंदे पानी से होकर लोगों को आवाजाही और बाजार में खरीदारी करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सड़क का निर्माण कराने के लिए कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कहा गया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। रामकृष्णा नगर मुख्य सड़क के एक ओर फतुहा विधानसभा एवं दूसरी ओर फुलवारी विधानसभा क्षेत्र आता है। दो विधानसभा क्षेत्र के चक्कर में स्थानीय जनता पीस रही है। इस सड़क की हालत देख मुख्यमंत्री नगर विकास योजनाओं व सड़क नाली-गली योजना महज छलावा लगता है। वहीं हाल के कुछ दिनों में रामकृष्णा नगर बाजार में नाला का साफ सफाई नहीं हो रहा है, जिसका पानी सड़कों पर बह रहा है। इतना ही नहीं, इस सड़क पर हाल ही में निर्माण कराने के लिए ईंट का रोड़ा बिछाया गया है लेकिन रोड़ा को रोलर चला कर समतल नहीं कराया गया, जिससे उबर खाबर रोड़ा वाली सड़कों पर पैदल चलना भी मुहाल हो गया है।
स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि राजधानी पटना शहर में सड़कें खराब स्थिति में हैं उन्हें गंभीर मरम्मत कार्य की आवश्यकता है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आपस में समन्वय बनाकर इस अतिव्यस्त सड़क की मरम्मत या निर्माण कराने की पहल करनी चाहिए। इस सड़क से रोजाना गुजरने वाली साइकिल सवार छात्रा पूजा, सुमन, पुष्पा, आरती, गुंजन, सिमरन सहित अन्य ने कहा कि शहर में सड़कों का हाल बेहाल है। इसमें साइकिल चलाया ही नहीं जाता है। साइकिल के बावजूद हमें पैदल ही गुजरना पड़ता है। इस इलाके में ड्रैनेज का पानी निकासी व्यवस्था, लेवलिंग और नालों की सफाई न होने से सड़क पर पानी भरा है। रामकृष्णा नगर का पूरा सड़क कीचड़ और गंदगी से पटा पड़ा है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed