रामकृष्णा नगर में तेज रफ्तार स्कूली वैन ने तीन लोगों को ठोका, दुर्घटना की तस्वीर सीसीटीवी में कैद
फुलवारी शरीफ। राजधानी पटना में बाइप्पास इलाके में इन दिनों दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी पटना में तेज अनियंत्रित तरीके से वाहन चलाने से लगाकर सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिनमें कई लोगों की मौतें भी हो चुकी है। शुक्रवार को पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के बाईपास के नजदीक एक स्कूल वैन ने राह चलते कई लोगों को ठोकर मारी दी। स्कूल वैन से ठोकर लगने से दो बाइक सवार सहित एक पैदल राहगीर घायल हो गए हैं। गनीमत यह रही कि घटना के वक्त स्कूल वैन में स्कूली बच्चे नहीं थे, वरना हादसा के बाद बड़ा मामला हो सकता था। हादसा के बाद स्कूली वैन का चालक तेजी से गाड़ी लेकर फरार होने में सफल हो गया। वहीं दुर्घटना में घायलों को स्थानीय लोगों ने मदद कर अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि घायलों का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं यह पूरा हादसा घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है, इसके बावजूद स्थानीय पुलिस यह कहकर पल्ला झाड़ गयी कि दुर्घटना में घायल कोई व्यक्ति ने शिकायत नहीं किया है। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक सभी घायल अपने स्तर से इलाज कराने चले गए, वहीं गाड़ी और चालक का पता लगाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पटना के बाईपास में आए दिन घटनाएं होती रहती हैं और इन घटनाओं के कारण लोग अपनी जान गवां रहे हैं। लेकिन इस सड़क पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने मांग किया कि सीसीटीवी के जरिये हादसे को अंजाम देने वाले वैन और उसके चालक को पुलिस पकड़े और कार्रवाई करे। लोगों का मानना है कि जिस तरीके से वैन चालक ने भीड़भाड़ वाले सड़क पर दुर्घटना को अंजाम देकर फरार हुआ है, उससे चालक के नशे में होने से इनकार नहीं किया जा सकता है।