राजद को लगेगा झटका : लालू यादव के करीबी रहे EX MP 27 जनवरी को BJP में होगें शामिल
पटना। पंचायत चुनाव पूर्व राजद को एक और झटका लगने वाला है। राजद सुप्रीमो लालू यादव के करीबी नेताओं में से एक और बिहार के सीतामढ़ी सीट से सांंसद और तीन बार विधायक रह चुके सीताराम यादव पंचायत चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होंगे।
बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी से दो बार सांसद और पुपरी से तीन बार विधायक रह चुके राजद के कद्दावर नेता सीताराम यादव को राजद से निलंबित किए जाने के बाद अब वे भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है। आगामी 27 जनवरी को वह अपने हजारों समर्थकों के साथ पटना स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।
इस बात की पुष्टि करते हुए सीताराम यादव ने कहा कि वह राजद के समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं। पार्टी को मजबूत करने के लिए वह हर मौके पर अगली पंक्ति में खड़े रहे, लेकिन कुछ लोगों के पार्टी में आने के बाद संगठन में बिखराव होने लगा। जिसका विरोध करने पर पार्टी विरोधी तत्वों की बातों में आकर उन्हें बिहार चुनाव के वक्त पार्टी से निलंबित कर दिया गया था।
गौरतलब है कि सीताराम यादव पार्टी के राजद के पुराने नेताओं में से एक हैं। सीताराम यादव के बड़े पुत्र दिलीप राय विधान पार्षद तो पुत्र वधु उषा किरण जिला परिषद अध्यक्ष रह चुकी हैं।