BIHAR : राइफल साफ करने के दौरान भाजपा नेता के बेटे को लगी गोली, मौत; अस्पताल में हंगामा
गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव में गुरुवार को राइफल साफ करने के दौरान भाजपा नेता के बेटे को गोली लग गयी, इससे उसकी मौत हो गयी। भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह के 18 वर्षीय पुत्र कुणाल सिंह की मौत के बाद परिजनों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। वहीं इमरजेंसी वार्ड के डॉक्टर ने मौत होने के बाद युवक के अस्पताल में पहुंचने की बात बतायी। हालांकि घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता ओम प्रकाश सिंह के घर पर लाइसेंसी राइफल था। उनके पुत्र कुणाल राइफल को साफ करने लगा। इस दौरान राइफल से गोली चल गई, जो उसकी गर्दन में जा लगी। आनन-फानन में परिजन कुणाल को लेकर इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टर ने युवक को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं थे। परिजनों की जिद और हंगामे को देखते हुए स्वास्थ्यकर्मियों ने युवक को आक्सीजन लगा दिया।
उधर, कुछ ही देर में अस्पताल परिसर में काफी संख्या में भाजपा नेता के करीबी और सगे-संबंधी पहुंच हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामा की खबर पाकर नगर इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना मिलने पर जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल, पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह, पूर्व विधायक मंजीत सिंह, भाजपा नेता सह जिला पार्षद राजू चौबे, राकेश सिंह आदि अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। सिविल सर्जन से बात कर तत्काल पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराने की अपील की।