ये 7 नियम का आपने सही से अनुसरण कर लिया तो कभी नहीं होंगे असफल

पटना। अगर आपको परीक्षा में सफल होना है तो आपको कुछ नियमों के पालन करने होंगे तभी आप जीवन में सफल हो पाएंगे। कंसट्रेशन, मेमोरी, पावर आफ आब्जरवेशन, थिंकिंग, इमेजिनेशन, इमोशनल कंट्रोल और कम्युनिकेशन, ये 7 नियम का अगर आपने सही से अनुसरण कर लिया तो आप कभी असफल नहीं होंगे। उक्त बातें शुक्रवार को बिहार विद्यापीठ के चेयरमैन व बिहार इन्क्यूबेशन सेन्टर के सीईओ रिटायर्ड आईएस विजय प्रकाश ने बोरिंग रोड स्थित सुकृष्णा कॉमर्स एकेडमी द्वारा आयोजित मोटिवेशनल सेशन के दौरान कहीं। उन्होंने 11वीं के बच्चों को परीक्षा में सफल होने के कई गुरुमंत्र बताए।
विदित हो कि सीएए सीएस की तैयारी कराने वाली शिक्षण संस्थान सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी द्वारा ग्यारहवीं की परीक्षा की तैयारी को लेकर एक मोटिवेशनल सेशन का आयोजन किया गया था। सेशन के प्रारंभ में संस्थान के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एचएस तिवारी, डायरेक्टर सीए विनय कुमार व सीए विवेक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि विजय प्रकाश को पुष्पगुच्छ व मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। सेशन के अंत में श्री प्रकाश द्वारा बिहार बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड के 100-100 बच्चों को मुफ्त किताबें व स्टडी मटेरियल दिया गया। वहीं एचएस तिवारी ने शिक्षा से वंचित बच्चों को संस्थान द्वारा किताबेंए स्टडी मैटेरियल्स और स्टेशनरी की चीजें उपलब्ध कराने की बात कही।

About Post Author

You may have missed