यूपी के होटल में बिहार की रहने वाली महिला की मौत, पुरुष बेसुध मिला

मथुरा/पटना। यूपी के मथुरा जिले में सोमवार को वृन्दावन कोतवाली क्षेत्र में स्थित होटल जगदीश धाम में पति-पत्नी के रूप में परिचय देकर ठहरे महिला-पुरुष बेहोशी की हालत में मिले। पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया तो चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि पुरुष को उच्चस्तरीय इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने बताया कि उनके सामान की तलाशी के दौरान मिले कागजातों के अनुसार, पुरुष का नाम शेजी खान, पुत्र शौकत खान (40) है तथा युवती बिहार की रहने वाली ममता मिश्रा है। संदेह है कि युवती शेजी खान के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में उसके दिल्ली के पश्चिमपुरी स्थित क्वार्टर पर रह रही थी। उन्होंने बताया कि उक्त महिला और पुरुष एक दिन पूर्व ही वहां आकर ठहरे थे। जब सुबह बड़ी देर तक उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तब ताला तोड़कर देखा गया तो दोनों बेहोशी के हालत में मिले। इंस्पेक्टर ने कहा कि पुरुष का इलाज जारी है और हालत में सुधार के पश्चात उससे पूछताछ की जायेगी।

You may have missed