December 23, 2024

याद किए गए पूर्व सीएम दारोगा प्रसाद राय और लहटन चौधरी, कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि

पटना। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. दारोगा प्रसाद राय की 98वी जयंती एवं प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लहटन चौधरी की 17वीं पुण्यतिथि बुधवार को एक सादे समारोह में मनायी गयी। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने की।
इस अवसर पर डॉ. झा ने कहा कि दारोगा बाबू कांग्रेस के सम्मानित नेता थे और राज्य सरकार के लंबे समय तक मंत्री एवं बाद में मुख्यमंत्री के रूप में राज्य में पिछड़ों, दलितों एवं अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए कई योजनाएं चलाई। दारोगा बाबू का जीवन सादा जीवन उच्च विचार का प्रतीक हैं तथा मुख्यमंत्री पद पर रहने के बावजूद उनका दरवाजा साधारण आदमी के लिये भी खुला रहता था।
वहीं उन्होंने कहा कि स्व. लहटन चौधरी लंबे समय तक राज्य सरकार में कृषि, राजस्व एवं स्वास्थ विभाग के मंत्री रहे। उन्होंने कहा कि वे जिस जिस विभाग के मंत्री रहे, वहां उन्होंने अपनी गहरी छाप छोड़ी। लहटन चौधरी, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे तथा सभी दायित्वों को उन्होंने ईमानदारी से निभाया।
इस मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एमएलसी डॉ. समीर कुमार सिंह, विधायक भावना झा, प्रवक्ता राजेश राठौड़, लाल बाबू लाल, आनंद माधव, अरविंद लाल रजक, भाई कुंदन गुप्ता, छत्रपत यादव, धनंजय शर्मा, ब्रजकिशोर कुशवाहा, तरूण कुमार, पुरूषोत्तम मिश्रा, जयंती झा, सुधा मिश्रा, राजन यादव, उदय शंकर पटेल सहित अनेक कांग्रेसजनों ने स्व. दारोगा प्रसाद राय एवं स्व. लहटन चैधरी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed