मौजीपुर में अन्न प्रासन्न दिवस पर कार्यक्रम आयोाजित
फतुहा। प्रखंड अंतर्गत थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना के तहत समाज कल्याण विभाग के निर्देश पर मोजीपुर के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 260 पर अन्न प्रासन्न कार्यक्रम आयोजित की गयी। इस अवसर पर बच्चों व उसके अभिभावक को पोषण का महत्व बताते हुए पोषण सामाग्री की भी वितरण की गयी। विदित हो कि राज्य सरकार के निर्देश पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक से लेकर तीस सितंबर तक पोषण माह दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर सीडीपीओ अनीता जायसवाल, पर्यवेक्षिका अनुराधा सिन्हा, वार्ड सदस्य कपिल कुमार, केयर प्रतिनिधि सौरभ कुमार के साथ केंद्र की सेविका प्रतिमा कुमारी भी उपस्थित थी।