February 24, 2025

मोतिहारी में नहाने गए चार बच्चे डूबे, एक की मौत व दो तैरकर बाहर आए

पूर्वी चंपारण। बिहार के मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र स्थित सोनवर्षा मन में स्नान करने गए चार बच्चे डूब गए, जिसमें एक मौत हो गई। वहीं दो बच्चे तैरकर बाहर आ गए। जबकि एक की खोज जारी है। मृत बालक बैरियाडीह पंचायत के धवही वार्ड संख्या 17 निवासी धनीलाल सहनी का 11 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार बताया गया है। मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी व जिला परिषद की पूर्व सदस्य निर्मला सहनी ने बताया कि टोले के चार बच्चे एक साथ बीच नदी में नाव पर नहा रहे थे। अचानक हवा का झोंका आया और नाव का संतुलन बिगड़ गया। नाव पलट गयी और चारो बच्चें डूब गये। ग्रामीणों के सहयोग से दो बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया। वहीं एक की मौत हो गई। बाकी एक बच्चे की खोज की जा रही हैं। निर्मला सहनी ने प्रशासन से आपदा कोष से शुघ्र ही मुआवजा की मांग की हैं। यहाँ बता दे कि मृतक दो भाई में सबसे बड़ा लड़का हैं। सीओ सतीश कुमार, थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह, एएसआई राजेश कुमार सिंह, भगवान भगत घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया।

You may have missed