PATNA : मुखबिरी के आरोप में डिलेवरी ब्वाय राजेश की हुई थी हत्या, चचरे भाई ने दो अपराधी को किया था हायर
फतुहा। बीते 5 अक्टूबर को पटना के नदी थाना क्षेत्र के टेढ़ी पुल के समीप हुई डिलेवरी ब्वाय राजेश की हत्या मामले में पुलिस ने एक महीने बाद घटना का खुलासा कर दिया है। खुलासा करते हुए ग्रामीण एसपी कांतेय कुमार मिश्र ने बताया कि डिलेवरी ब्वाय राजेश की हत्या की साजिश मुखबिरी करने के आरोप में ही उसके चचेरे भाई मुन्ना कुमार ने रची थी। मुन्ना ने डिलेवरी ब्वाय की हत्या के लिए बाहर के दो अपराधियों को हायर किया था। हायर किए गए अपराधी रानी तालाब के कटारी गांव निवासी उदित कुमार व धनरुआ के सिकोहा निवासी चिंटू कुमार है। उदित कुमार ने ही बाइक पर पीछे बैठकर राजेश कुमार पर गोली चलाई थी। जबकि चिंटू बाइक चला रहा था। पुलिस ने मुन्ना के निशानदेही पर दोनों हायर किए गए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है तथा घटना में शामिल पिस्टल व बाइक को भी बरामद कर लिया है।
विदित हो कि मुन्ना अपने द्वारा किए गए हायर अपराधियों को साथ लेकर बीती रात्रि जेठुली स्थित वायर हाउस को लूटने के लिए नदी थाना क्षेत्र के फतेहजामपुर स्थित एक कबाड़ी व्यापारी के घर पहुंचा था, उसी दरम्यान पुलिस ने सूचना के आधार पर सभी अपराधी को दबोच लिया था।