मानव-श्रृंखला की तैयारी को ले महिला जदयू के जिलाध्यक्षों की बैठक संपन्न

पटना। प्रदेश जदयू कार्यालय में महिला प्रकोष्ठ की बैठक प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती श्वेता विश्वास की अध्यक्षता में आहूत की गई। 19 जनवरी को मानव-श्रृंखला की तैयारी को लेकर महिला जदयू की सभी जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई गई थी। श्वेता विश्वास ने सभी महिला जिलाध्यक्षों से कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा चलाये जा रहे जल जीवन हरियाली अभियान को सफल बनाने में जुट जायें और जिलो में महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करें। आज जलवायु परिवर्तन पूरे मानव जाति के अस्तित्व के लिए गंभीर चुनौती है। जब तक जल हरियाली है, तभी तक इस पृथ्वी पर जीवन सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि बिहार की महिलायें मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक भाग लेंगी। क्योंकि मुख्यमंत्री के द्वारा पूर्व से चलाये गये अभियानों शराबबंदी, नशामुक्ति, दहेज-प्रथा, बाल-विवाह निषेद्य से सबसे ज्यादा फायदा महिलाओं को हुआ है। इस मौके पर श्वेता ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए जदयू की महिलायें गांव में बेटी के जन्म लेने पर एक पौधा उपहार में देगी तथा बेटी की मां से आग्रह करेंगी कि अपनी बेटियों की तरह ही पौधा की देखभाल करें। इस मौके पर प्रदेश महासचिव अनिल कुमार ने सरकार के द्वारा महिलाओं के हित में चलायी जा रही योजनाओं को विस्तृत ढ़ंग से उन्होंने जानकारी दी तथा उन्होेंने महिलाओं से मानव-श्रृंखला को सफल बनाने के लिए अभी से जुट जाने का आह्वान किया। बैठक के पश्चात महिलाओं ने मानव-श्रृंखला बनाकर पूर्वाभ्यास किया। इस मौके पर अंजूम आरा, किरण रंजन, खुशबु कुमारी, पूनम झा, वीणा यादव आदि उपस्थित थी।

You may have missed