February 7, 2025

मां सीता की धरती पर CM योगी, बोले- सीतामढ़ी से अयोध्या की दूरी 5-6 घंटे में की जा सकेगी तय

सीतामढ़ी। मां सीता की धरती सीतामढ़ी में तीसरे चरण की वोटिंग 7 नवंबर को होनी है, जबकि दूसरे चरण में सबसे ज्यादा 17 जिलों की 94 सीटों पर वोटिंग मंगलवार को होनी है। इस बीच तीसरे चरण के लिए नेताओं ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। रीगा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। उन्होंने यहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की चर्चा करते हुए कहा कि मां सीता की धरती सीतामढ़ी को अयोध्या से जोड़ने के लिए पीएम मोदी द्वारा राम जानकी मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके बाद सीतामढ़ी से अयोध्या की दूरी मात्र पांच से छह घंटे में तय की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि उनके जीवन का सबसे बड़ा क्षण है कि वो मां सीता की धरती पर हूं और यहां के लोगों से मिल रहा हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सब का साथ और सबका विकास चाहते हैं, इसलिए उन्होंने अपने कार्यकाल में तीन करोड़ लोगों को मकान दिया, चार करोड़ लोगों को नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन दिया, 8 करोड़ लोगों को नि:शुल्क रसोई कनेशन दी है।

You may have missed