February 7, 2025

मां के साथ वोट डालने पहुंचे तेजस्वी, बोले- बिहार में हर कोई सरकार से खफा, चल रही बदलाव की बयार

पटना। मंगलवार को बिहार में दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों के लिए मतदान हुआ। इस चरण में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, सरकार के चार मंत्रियों श्रवण कुमार, रामसेवक सिंह, नंदकिशोर यादव व राणा रणधीर सहित 1463 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। 94 सीटों पर 2 करोड़ 86,11,164 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इधर, महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मां व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
लोग बदलाव जरूर करेंगे : तेजस्वी
वोट डालने के बाद तेजस्वी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार में आज हर कोई सरकार से खफा है। आज बिहार के लोग पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, महंगाई, सुनवाई वाली सरकार चाहते हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि लोकतंत्र में सब लोग अपने मतों का इस्तेमाल करके बदलाव जरूर करेंगे। तेजस्वी ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पीएम मोदी से उन्होंने पत्र लिखकर सवाल पूछे लेकिन उन्होंने इन बिंदुओं पर जवाब नहीं दिया। आज वह एक बार फिर बिहार आ रहे हैं तो उम्मीद है कि इन बिंदुओं पर जवाब देंगे। तेजस्वी ने कहा कि पिछले दिनों बिहार बड़े विकट दौर से गुजरा है। कोरोना काल में मजदूरों को बड़े पैमाने पर पलायन करना पड़ा। बाढ़ की वजह से बिहार में लोग बुरी तरह बदहाल हुए। संकट के इस दौर में सरकार की कार्यप्रणाली ठीक नहीं रही। लोग सरकार के रवैये से खफा हैं।
बिहार में बदलाव की गंगा बह रही : राबड़ी
वहीं बेटे तेजस्वी के साथ मताधिकार के प्रयोग करने से पहले राबड़ी देवी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार में बदलाव की गंगा बह रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है और यह इस बार होकर रहेगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि महागठबंधन बिहार में हर जगह से जीत रही है। पूरी रिपोर्ट मिल रही है।

You may have missed