PATNA : मांगों को लेकर 15 जनवरी से सड़क पर उतरेंगे आटो और ट्रक चालक
पटना। आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन (एआईआरटीडब्ल्यूएफ) ने अपनी मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन का कैलेंडर जारी किया है। बैठक में विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों के अलावा पटना के आटो रिक्शा चालक संगठन के नेताओं ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद अनु ने की।
जमाल रोड स्थित सीआईटीओ कार्यालय में हुई संगठन की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कोरोना के समय परिवहन पूरी तरह बंद होने का असर अब तक बरकरार हैं। बैठक में टैक्स माफ करने से लेकर फिटनेस पर लगे जुर्माना माफ करने आदि की मांग की गई। मांगों के समर्थन में फेडरेशन के सदस्य 15, 16 और 17 जनवरी को काला बिल्ला लगाकर विरोध करेंगे। इसके बाद संगठन 23, 24 और 25 जनवरी को विरोध दिवस मनाएगा। 26 जनवरी को किसान आंदोलन का समर्थन करेगा। 28 जनवरी को राज्य स्तरीय बैठक होगी।
प्रमुख मांगें: सरकार दिसंबर तक सभी प्रकार के टैक्स माफ करे, आटो रिक्शा से वसूली के नाम पर तंग करने वालों पर कार्रवाई हो, ट्रकों से निर्धारित क्षमता पर सामान ढुलाई की अनुमति दे, परिवहन मित्र कामगार संघ की समस्या का समाधान हो, वैकल्पिक व्यवस्था होने तक डीजल आटो को बंद नहीं करे, फिटनेस पर 50 बार प्रतिदिन का जुर्माना वापस लिया जाए।