PATNA : महीनों से गंदे पानी में डूबा हुआ है फतुहा विधानसभा क्षेत्र का एक मतदान केंद्र
फतुहा। बिहार विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। चारों तरफ चुनावी माहौल भी बनने लगे हैं। बूथों का भौतिक सत्यापन का काम शुरू हो गया है। जिन बूथों का भौतिक सत्यापन हो गया है, वहां रंगरोहण का भी काम शुरू कर दिया गया है। लेकिन फतुहा विधानसभा क्षेत्र का एक मतदान केंद्र ऐसा भी है जो करीब एक साल से कूड़े व गंदे पानी से डूबा हुआ है। यह मतदान केंद्र कच्ची दरगाह के फतेहजामपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय है, जहां मतदान केंद्र संख्या 134 बनाया गया है। इस मतदान केंद्र पर कोविड-19 को देखते हुए हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। देखा जाए तो इस स्कूल रुपी मतदान केंद्र का चबूतरा ही नहीं बल्कि स्कूल का बरामदा व क्लास रुम भी गंदले पानी से डूबा हुआ है। इस स्थिति में मतदाता अपने मत का प्रयोग किस तरह कर पाएंगे व चुनाव अधिकारी किस तरह मतदान की प्रक्रिया संपन्न करा पाएंगे, कहना मुश्किल है।
ग्रामीणों के अनुसार, उक्त स्कूल में सालों भर पानी जमा रहता है। बच्चों व शिक्षकों की चांदी रहती है। लेकिन पानी निकालकर सफाई करने की कभी कोशिश नहीं की गई। बरसात के दिनों में तो पानी स्कूल के छत तक को छूने लगता है। इसके बावजूद भी चुनाव अधिकारियों ने इसे बूथ बनाया है। जब अधिकारी व नदी थाना की पुलिस बनाए गए इस मतदान केंद्र पर भौतिक सत्यापन के लिए पहुंचे तो स्कूल की स्थिति देखकर भौंचक रह गए। अधिकारियों की माने तो इस मतदान केंद्र की वस्तुस्थिति से चुनाव अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। वहीं अनुमंडल निर्वाचन अधिकारी अखिलेश यादव ने बताया कि चुनाव के पहले तक मतदान केंद्र की साफ-सफाई व रास्ते का निर्माण करा दिया जाएगा। विदित हो कि यह मतदान केंद्र सह प्राथमिक विद्यालय फतुहा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आती है तथा इलाका पटना सदर प्रखंड का है।