महादलित टोले में गरीबों को खिलाया गया खाना, बिरयानी वितरित
फुलवारी शरीफ। समाजसेवी संस्था मंथन द्वारा महादलित टोला जानीपुर, नगवां में भूखे लोगों को खाना खिलाया गया। मंथन निदेशक फादर जूनो, कार्यकर्ता रंजीत वर्मा, सुधीर ने यह कार्य जानीपुर थाना की उपस्थित में किया गया। वहीं हम से नेताओं प्रफुल्ल चन्द्रा, नीतीश दांगी के नेतृत्व में कड़ोरीचक, पचौनी टोला, पलंगा, गंजपर, कुरकुरी आदि इलाके में महादलित टोले और जरूरतमंद करीब 700 परिवारों को भेज बिरयानी का वितरण किया गया। साथ में हम से के प्रदेश सचिव राकेश कुमार, सुमित राज, राजेश पोद्दार, पवन कुमार, बादल श्रीवास्तव, प्रशांत कुमार, मुकेश कुमार, रंजन, रोहित समेत अन्य युवा इसमें अपनी सेवा रोजाना देते हैं।