December 23, 2024

PATNA : महादलित और अल्पसंख्यक परिवारों का रास्ता दबंगों ने रोका, अब एसडीएओ सुलझाएंगे विवाद

फुलवारी शरीफ। जानीपुर के नगवा टांड पर करीब दो दर्जन से अधिक महादलित और अल्पसंख्यक परिवारों का रास्ता स्थानीय दबंगों ने दीवार खड़ी करके रोक दिया है, जिससे इस बस्ती के लोगों को खेत के आड़ पगार के सहारे आने-जाने की मजबूरी है। करीब छह माह से इनके बस्ती में आने-जाने के रास्ते का समाधान नहीं हो पाया तो अंतत: बस्ती के लोग प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया ।
सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर कुमार ने बताया कि अंचल अधिकारी, फुलवारी शरीफ के लापरवाही के कारण कोरियावां पंचायत के अंतर्गत नगवां के दलित बस्तियों का रास्ता वहां के स्थानीय दबंगों द्वारा रोक दिया गया है, जिससे लोगों में आक्रोश का माहौल है। इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होता देख पीड़ित ग्रामीणों द्वारा फुलवारी अंचल कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। सीओ कुमार कुंदन लाल ने बताया कि जिन्होंने अपनी रैयती जमीन पर दीवार खड़ी कर दिया है, जिसके चलते बस्ती का रास्ता अवरुद्ध हो गया है, उसके समाधान के लिए बस्ती के लोगों को एसडीओ पटना सदर के यहां आवेदन देना होगा। इसके बाद एसडीएओ साहेब ही अपने अधिकार का प्रयोग करके रास्ते का समाधान करा सकते हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed