February 23, 2025

मसौढ़ी : बंदियों से मुलाकात पर 31 मार्च तक लगी रोक

मसौढ़ी। कोरोना वायरस को लेकर उपकारा प्रशासन सतर्क है। उसने बुधवार से बंदियों की उनके स्वजनों से मुलाकात पर पाबंदी लगा दी। अब बंदियों के स्वजन फिलवक्त उनसे नहीं मिल पाएंगें। इस बाबत प्रभारी उपकाराधीक्षक ओमकार दत तिवारी ने बताया कि मसौढ़ी उपकारा में जेल प्रशासन के द्वारा बंदियों से मुलाकात पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है। जेल के अंदर सभी कक्ष को सेनेटाइज किया गया है। जेल के अंदर जाने वाले सभी सुरक्षा कर्मियों और जेल कर्मियों को बाहर में ही हैंडवाश करके अंदर जाने की अनुमति है। कोरोना से सुरक्षा को लेकर नए बंदियों को जेल के अंदर ही बने आइसोलेशन वार्ड में रखा जा रहा है। इसके अलावे अन्य जरूरी सावधानियां भी बरती जा रही हैं।

You may have missed