November 7, 2024

मनरेगा में बड़ा फर्जीवाड़ा : गया में बिना कार्य के 50% से अधिक योजना की राशि की हुई निकासी, जांच की मांग

गया। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत किए जा रहे कार्य में बिहार के गया जिले के डुमरिया प्रखंड के मोहड़ी पंचायत में बड़ी फर्जीवाड़ा की शिकायत सामने आयी है। मनरेगा के तहत कई योजनाएं हैं, जो बिना कार्य किए ही 50% से अधिक योजना की राशि पीओ की संलिप्तता से निकासी कर ली गई है। पेपर पर योजना की भुगतान हो गई है और धरातल पर ढूंढने से कार्य जीरो है। मोहड़ी पंचायत के गोदामियां आहर, रेड़ीया आहार व पूर्व मुखिया तेज बहादुर सिंह के घर पैन निर्माण की कार्य धरातल पर ढूंढने से भी नहीं मिल रहा है। कई योजनाएं मनरेगा के तहत है, जिसकी शुरूआत भी नहीं किया गया है, जबकि पैसा की निकासी मिलीभगत से कर ली गई है। इस फर्जीवाड़ा में स्थानीय पदाधिकारियों की सलिंप्ता से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।
ग्रामीणों को कहना है कि पीओ के द्वारा मिलीभगत से पैसा निकासी किया गया है, इसकी उच्चस्तरीय जांच हो और दोषी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। इस मामले को ले ग्रामीणों ने बीडीओ और डीडीसी तक को जांच के लिए आवेदन सौंपा है, साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक जीतन राम मांझी को भी जांच के लिए आवेदन दिया है।
इस बाबत डुमरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रुति कुमारी ने बताया कि इस तरह का मामला संज्ञान में आया है। मोहड़ी पंचायत में मनरेगा के तहत किए गए कार्य पीओ की दोबारा जांच की गई है। जांच की प्रतिवेदन आयुक्त को दिया गया है।
वहीं ग्रामीणों का लगातार कहना है कि संबंधित जांच उच्च स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा हो, ना की जो कार्य पीओ की निगरानी में किया गया है, उन्हीं के द्वारा जांच हो। यह कैसा जांच है?

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed