PATNA : मजदूरी व बकाया भुगतान की मांग पर सुधा डेयरी मजदूरों ने घंटों दूध सप्लाई रोका
हंगामा के कारण मजदूरी भुगतान के बाद दूध सप्लाई हुआ शुरू
फुलवारी शरीफ। सुधा दूध के सप्लाई कार्य में लगे सुधा डेयरी के मजदूरों ने ऐक्टू के बैनर तले में अक्टूबर-20 का मजदूरी व अप्रैल-20 से लागू न्यूनतम मजदूरी का लंबित बकाया का भुगतान, उपचालक (खलासी) को अर्द्धकुशल श्रेणी का मजदूरी लागू करने सहित अन्य मांगों पर सुधा डेयरी के अंदर मजदूरों ने लगभग 2 घंटा सप्लाई कार्य बाधित कर हंगामा किया। इतना ही नहीं, सुधा डेयरी कैंपस के अंदर सैकड़ों मजदूरों ने डेयरी प्रबंधन के खिलाफ मजदूरी भुगतान की मांग पर नारेबाजी किया। ऐक्टू सचिव सह सुधा डेयरी मजदूर यूनियन अध्यक्ष रणविजय कुमार, महासचिव मनीष कुमार निनी, रणजीत कुमार, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, मनीष कुमार के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के बाद सुधा द्वरा मजदूरी तत्काल भुगतान किए जाने और बकाया भुगतान सहित ससमय मजदूरी भुगतान, बोनस, ओवरटाइम, छुट्टी सहित ओवरलोड समाप्त करने की मांग प्रमुख मांगों को पूरा करने के लिए छठ पर्व के तुरंत बाद वार्ता कर सभी मांगे पूरी करने की मांग पर सहमति बनने के बाद सप्लाई कार्य दोपहर एक बजे से शुरू हुआ। यूनियन नेता ने कहा कि अगर छठ पर्व के बाद वार्ता कर मांगे पूरी नहीं की गयी तो पुन: आंदोलन किया जाएगा।
ऐक्टू सचिव सह सुधा डेयरी यूनियन अध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि सुधा डेयरी में सप्लाई कार्य में लगे मजदूरों को मनमर्जी तरीके से निर्धारित न्यूनतम मजदूरी से कम मजदूरी तथा अनियत समय में मजदूरी का भुगतान करना नियति बना दिया गया है। उन्होंने हर महीने के 10 तारीख से पूर्व निर्धारित न्यूनतम मजदूरी, उपचालक (खलासी) को अर्द्ध कुशल श्रेणी का मजदूरी सहित साप्ताहिक व राष्ट्रीय अवकाश की छुट्टी, ओवरटाइम मजदूरी, ओवरलोड दूर करने, ईपीएफ-इएसआई का लाभ देने की मांग किया है।